
डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
राज्य स्तरीय बाक्सिंग और खुराश प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले डीएवी स्कूल सुंदरनगर के खिलाड़ी अब राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। बिलासपुर में चार से सात नवंबर तक आयोजित राज्य स्तरीय बाक्सिंग प्रतियोगिता में डीएवी के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन कर पदक जीते हैं। अंडर-19 वर्ग में ग्यारहवीं कक्षा के आर्यन सिंह राघवा व राघव सेन, दसवीं के अर्नव वर्मा ने विभिन्न भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है। जबकि इशान ठाकुर और निखिल ने रजत पदक हासिल किया है। अंडर-17 ग्यारहवीं के अर्नव ठाकुर, दसवीं के दीक्षित ठाकुर और शब्द जगोता ने प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर रहे। वहीं, कांगड़ा में हुई राज्य स्तरीय खुराश प्रतियोगिता में यूकेजी मेरीगोल्ड के अंकित ठाकुर ने स्वर्ण और नवीं कक्षा पार्थ ने कांस्य पदक जीता। खिलाडिय़ों से बेहतरीन प्रदर्शन पर प्रधानाचार्या दीपिका शर्मा ने सभी विजेता खिलाडिय़ों, उनके अभिभावकों और खेल शिक्षकों को बधाई दी है।


Author: Daily Himachal News
