डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
मंडी जिला के सुंदरनगर उपमंडल में देर रात हुई बारिश के कारण लोगों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है. इसी के तहत देर रात ग्राम पंचायत चमुखा के वार्ड नंबर 5 के मुकड़ानी गांव में एक व्यक्ति की गौशाला पर मलबा गिरने से एक गर्भवती गाय सहित चार बकरियों की दबकर मौत हो गई है। इसके साथ ही ग्राम पंचायत चमुखा के अलग-अलग क्षेत्रों में भी बारिश के कारण काफी नुकसान हुआ है। गुरुवार सुबह सूचना मिलते ही पटवारी नरेश कुमार ने मौके पर पहुंच कर पीड़ित परिवार के सदस्य मनोज कुमार को फौरी राहत के तौर पर 10 हजार की राहत राशि प्रदान की है। ग्राम पंचायत चमुखा के प्रधान मस्तराम ने बताया कि भारी बारिश के कारण गोशाला पर मलबा आ गया जिस कारण एक गर्भवती गाय सहित चार बकरियों की दबकर मौत हो गई है उन्होंने कहा कि इसके साथ ही पंचायत क्षेत्र में करोड़ो रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया है कि नुकसान का आकलन लगाकर लोगों को राहत प्रदान की जाए।
एसडीएम और पूर्व सीपीएस ने लिया स्थिति का जायजा :
वहीं सूचना मिलते ही पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर सहित उपमंडल अधिकारी सुंदरनगर अमर नेगी व तहसीलदार वेद प्रकाश ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और पीड़ित परिवार को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में बारिश के कारण भारी नुकसान हुआ है सरकार बाढ़ ग्रसित लोगों की मदद कर रही है। उन्होंने कहा की क्षेत्र में हुए नुकसान का आंकलन लगा कर सरकार के समक्ष इसकी रिपोर्ट रखी जाएगी।