मंडी/पंडोह, 06 अगस्त (विशाल वर्मा) : चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे मंडी जिला के 7 और 9 मील के समीप पहाड़ी से मलबा गिरने के कारण एक बार फिर बंद हो गया है। पहाड़ी से यह मलबा शुक्रवार सुबह गिरा है. उसके बाद से ही नेशनल हाईवे यातायात के लिए पूरी तरह से बंद हो गया है। दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई हैं। वहीं, जिला प्रशासन ने चंडीगढ़ से कुल्लू-मनाली की तरफ जाने वाले छोटे वाहनों को वाया कटौला भेजना शुरू कर दिया है। दूसरी तरफ कुल्लू-मनाली से आ रहे छोटे वाहनों को पंडोह से वाया गोहर-चैलचौक भेजा जा रहा है।
उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी ने बताया कि मलबा हटाने का कार्य जारी है, उन्होंने उम्मीद जताई है कि जल्द ही सड़क को यातायत के लिए पूरी तरह से बहाल कर दिया जाएगा। बता दें कि यहां पर फोरलेन निर्माण के लिए पहाड़ों की कटिंग का कार्य चला हुआ है, जिस कारण आए दिन पहाड़ी से मलबा गिरने की घटनाएं सामने आ रही हैं।
देर शाम 12 घंटे बाद बहाल हुआ था हाइवे :
बता दें कि वीरवार देर रात मंडी जिला में हुई मूसलाधार बारिश के बाद 7 मिल के समीप पहाड़ी से मलबा गिरने के कारण हाईवे बंद हो हो गया था जिसे शुक्रवार शाम करीब 12 घंटे के बाद आवाजाही के लिए खोला गया था। लेकिन अब एक बार फिर हाईवे बंद हो गया है जिस कारण वाहन चालको को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।