डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में शिरकत करने के लिए छोटी काशी मंडी में देवी देवताओं का आगमन जारी है। शिवरात्रि महोत्सव में शिरकत करने के लिए पारंपरिक वाद्य यंत्रों की थाप पर देवी देवताओं के साथ नाचते गाते देवलु जनपद में पहुंच रहे हैं। बता दें अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में कमरू घाटी के आराध्य देव बड़ा देव कमरूनाग सबसे पहले पहुँचते हैं। उसके उपरांत ही अन्य देवी देवताओं का शहर में आगमन होता है। देवी देवताओं के आगमन से छोटी काशी मंडी जहां देवमई हो गई है, वहीं ढोल नगाड़ों की थाप पर छोटी काशी का यह शहर भी गूंजायमान हो गया है। शिवरात्रि महोत्सव में इस बार कुल्लू जिला के दो देवता देव अनंत बालूनाग 144 साल व देव खुंडी जहल 120 सालों बाद पहुंचे हैं।
गौरतलब है कि 9 मार्च से आरंभ होने वाले अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का दोपहर 3 बजे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पड्डल मैदान में शुभारंभ करेंगे। इससे पूर्व वे दोपहर 2 बजे उपायुक्त कार्यालय में पगड़ी बंधवाने की रस्म के बाद राज माधव राय मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद राज माधव राय मंदिर से पड्डल मैदान तक निकलने वाली शोभायात्रा की अगुवाई करेंगे। पड्डल मैदान में सीएम विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके उपरांत मुख्यमंत्री 68.63 करोड़ रुपये की जल शक्ति, लोक निर्माण तथा राजस्व विभाग की 12 विकासात्मक योजनाओं के उदघाटन व शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री इस अवसर पर इंदिरा मार्केट की छत पर सरस मेले का भी शुभारंभ करेंगे।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 607