
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – ब्यास नदी में सिल्ट की मात्रा बढ़ने के कारण लारजी पावर हाउस की मशीनें बंद कर दी गई हैं। जिसके कारण डैम प्रबंधन द्वारा लारजी डैम से लगभग 100 क्यूमेक्स अतिरिक्त पानी छोड़ा जाएगा। जरूरत पड़ने पर बाद में भी अतिरिक्त पानी ब्यास नदी में छोड़ा जा सकता है। यह बात मीडिया से बातचीत करते हुए एसडीएम मंडी ओम कांत ठाकुर ने दी। ओम कांत ठाकुर ने कहा की पानी छोड़ने से ब्यास नदी के निचले इलाकों में जलस्तर में बढौतरी हो जाएगी। उन्होंने ब्यास नदी के नीचले क्षेत्र में रहने वाले लोगों के जान-माल की सुरक्षा के लिए नदी के किनारे न जाने की सलाह दी है। उन्होंने बताया कि लोगों को लोगों ब्यास नदी के किनारे न जाने की चेतावनी देने के लिए हूटर बजाए जा रहे हैं और पब्लिक ध्वनि प्रसार यंत्रों के माध्यम माध्यम से जगह-जगह अनाउसमैंट की जा रही है।

Author: Daily Himachal News
About The Author
Post Views: 1,411
