
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – सरकाघाट : मंडी जिला के सरकाघाट उपमंडल के कुछ क्षेत्रों में 03 जुलाई 2024 को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. इसको लेकर विभाग ने सहयोग की अपील की है। जानकारी देते हुए सहायक अभियंता विधुत उपमंडल सरकाघाट राज सिंह ने बताया कि 3 जुलाई 2024 को 11के.वी सरकाघाट फीडर पर आवश्यक मुरम्मत करने के लिए इसके अधीन पड़ने वाले क्षेत्र बेहड़, दबरोग, राम नगर, लाका, कराड़ी, लोअर व अप्पर बाजार, जमसाई, अस्पताल तथा कुणालग में विधुत आपूर्ति सुबह 10 बजे से सांय 5 बजे तक बाधित रहेगी। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

Author: Daily Himachal News
About The Author
Post Views: 227
