डेली हिमाचल न्यूज़ – मंडी – जोगिंद्रनगर – जतिन लटावा : चंबा जिला के किहार में आईबी के अधिकारी की हत्या से मंडी जिला के जोगिंद्रनगर वासियों में भारी आक्रोश है। छह दिन में हत्या की गुत्थी का पर्दाफाश न होने से खफा परिजनों ने अब पुलिस अधीक्षक चंबा का भी घेराव करने की चेतावनी दे डाली है। बेटे की हत्या के बाद अंतिम संस्कार की रस्मों को पूरा करने के बाद परिजन जोगिंद्रनगर वासियों के साथ चंबा मुख्यालय में कूच करेंगे। इस दौरान एसपी अभिषेक यादव से हत्या की वारदात को अंजाम देने के पीछे रचे गए षड्यंत्र और पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर सीधा जवाब तलब किया जाएगा। इसमें अगर मृतक के परिजन संतुष्ट नहीं हो पाते हैं तो वे एसपी चंबा कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन भी करेंगे। मृतक आईबी अधिकारी अरुण कुमार के पिता प्रभुदयाल, माता शकुंतला देवी ने बताया कि 6 दिन से वे पुलिस की निष्पक्ष जांच और इसकी जानकारी हासिल करने के लिए पुलिस के उच्चाधिकारियों के संपर्क में हैं, लेकिन उन्हें पुलिस की कार्रवाई की जानकारी भी नहीं मिल पा रही है। हालांकि चंबा पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाते हुए मुख्य आरोपी समेत चार लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। मृतक के पिता के मुताबिक हत्या के कारणों की जानकारी उन्हें न मिलने से परिवार के हर सदस्य में भारी रोष है। उन्होंने बताया कि मुस्लिम बहुल क्षेत्र में आईबी अधिकारी की मौत, वहां की संदिग्ध गतिविधियों का पर्दाफाश होना भी रहा होगा।
मृतक की पत्नी पूजा ने कहा कि उनके बहादुर पति को हत्यारों ने क्रूरता से मौत के घाट उतारा है। वे इंसाफ के लिए पुलिस के उच्चाधिकारियों से मांग करेंगी। पति की हत्या मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय, पुलिस महानिदेशक हिमाचल प्रदेश और मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के अलावा आईबी के केंद्रीय अधिकारियों से भी पत्राचार किया गया है।
वही, इस बारे में जब पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव से बात की गई तो उन्होंने कहा की पुलिस हत्या की गुत्थी को सुलझाने में सफल हो रही है। अभी तक चार आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजा गया है। हत्या की वारदात का पर्दाफाश भी जल्द किया जाएगा। मृतक के परिजनों को इंसाफ दिलाना पुलिस की प्राथमिकता है। इसके लिए पुलिस की जांच टीमें 24 घंटे कार्य कर रही हैं।