मंडी : जोगिंदर नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष के लिए चार दावेदार, जाने पूरा गणित 

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – जोगिंदर नगर – मंडी जिला के जोगेंद्रनगर में व्यापार मंडल के निवर्तमान अध्यक्ष अजय धरवाल ने नामांकन नहीं भरा है। अध्यक्ष पद के लिए चार कारोबारियों ने नामांकन भर कर दावेदारी जताई है। सोमवार को नामांकन के अंतिम दिन कपड़ा कारोबारी विनोद शर्मा ने व्यापार मंडल के संयोजक ओम मरवाह और कृष्ण शर्मा के पास नामांकन दर्ज करवाया। इनके साथ स्वर्णकार हरीश सोनी और मिठाई विक्रेता संजय ठाकुर भी मौजूद रहे। इससे पहले कारोबारी गुरशरण परमार, मोहित लटावा और भास्कर गुप्ता ने चुनाव समिति के पास अपने नामांकन दर्ज कर चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया है। नए अध्यक्ष पद के लिए पहली जुलाई को सामुदायिक भवन में चुनाव होना तय है। पहली जुलाई को व्यापार मंडल जोगेंद्रनगर के अध्यक्ष पद की ताजपोशी होनी है जिसके के चुनाव सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक होंगे। और देर शाम अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों के परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे।

About The Author

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!