Search
Close this search box.

मंडी जिला में बीती रात से हो रही भारी बारिश, मंडी से कुल्लू जाने वाले सभी संपर्क मार्ग बंद…!!!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी

मंडी जिला में बीती रात से भारी बारिश हो रही है। जिस कारण मंडी से कुल्लू जाने वाले सभी रास्ते बंद हो गए हैं। चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे मंडी से पंडोह के बीच 6 मील और अन्य स्थानों पर पूरी तरह से बंद है जबकि वाया कमांद कटौला होकर कुल्लू जाने वाली सड़क कांढी और चढ़ी नाला के समीप बंद है। वहीं, गोहर चैलचौक होकर जाने वाला दूसरा वैकल्पिक मार्ग टिल्ली के समीप भी बंद है। बल्ह घाटी में लगातार जलभराव हो रहा है। प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है और लोगों को घरों से न निकलने की सलाह दी गई है।

उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी ने बताया कि मंडी जिला में देर रात से भारी बारिश होने से नदी नाले उफान पर है. पहाड़ियों से मलबा आने के कारण कई सड़क मार्ग भी बंद हो गए हैं. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बरसात के मौसम में पहाड़ी क्षेत्रों में सफर ना करें और जान जोखिम में ना डालें।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!