सुंदरनगर में लुढ़की HRTC की बस, टला बड़ा हादसा…!!!
1 min read


डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
शनिवार सुबह सुंदरनगर से शिमला जा रही एचआरटीसी बस सुंदरनगर उपमंडल के कांगू-डैहर संपर्क मार्ग पर सड़क धंसने से लुढ़क गईं. सड़क से लुढ़कने के बाद बस 50 फीट नीचे मिट्टी में फंस गईं नहीं तो एक बड़ा हादसा पेश आ सकता था।
हादसे के समय बस में चालक-परिचालक सहित 13 सवारियां सवार थीं जिन्हे मामूली चोटें आई हैं और 5 घायलों को मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर किया गया है वही मौके पर पहुंचकर प्रशासन और पुलिस की टीम भी जांच कर रही है।

मामले की पुष्टि करते डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया की बस लुढ़कने से उसमें सवार सवारियों को हल्की चोटें आई हैं। पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही।
