
सोलन (योगेश शर्मा) : हिमाचल प्रदेश में मानसून की दस्तक लोगों की जान पर भारी पड़ने लगी है. जहां प्रदेश में अभी तक करोड़ों रुपए के नुकसान के साथ-साथ कई लोग अपनी जान गवा बैठे हैं तो वहीं अब ताजा मामले में सोलन जिला में कसौली-परवाणू सड़क पर जंगेषु में निजी होटल के समीप खड़ी पंजाब नंबर की गाड़ी पर पहाड़ी से पत्थर आ गिरा. लेकिन गनीमत रही की जिस समय पहाड़ी से पत्थर गिरा तो उस दौरान गाड़ी में कोई भी मौजूद नहीं था, नहीं तो एक बड़ा हादसा पेश आ सकता था।
जानकारी के अनुसार बारिश के बीच जंगेषु में पहाड़ी से अचानक गाड़ियों पर पत्थर गिरने लगे. यह गाड़ी पंजाब से कसौली घूमने आए पर्यटकों की थी. शुक्रवार देर शाम सड़क पर ही गाड़ी पार्क कर होटल में चले गए थे. बड़े – बड़े पत्थर गिरने से गाड़ी की छत और अगले हिस्से को काफी नुकसान हुआ है. अगर यहां गाड़ी यहां नहीं भी होती तो विशालकाय पत्थर रेलिंग तोड़कर होटल में भी जा सकती थी जिससे और भी बड़ा नुकसान हो सकता था।
बता दे की सुबह से हो रही बारिश के बाद कालका-शिमला नेशनल हाईवे-5 पर कई जगह पत्थर गिरने के मामले आ रहे हैं. शनिवार को हुई बारिश के बाद टीटीआर, सनवारा, बड़ोग बाईपास पर पहाड़ी से पत्थर सड़क पर आए हैं. पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण टीटीआर में वनवे ट्रैफिक कर दिया गया है इसके साथ ही प्रशासन की ओर से वाहन चालको को सतर्क रहकर वाहन चलाने की एडवाइजरी जारी की गई है।

Author: Daily Himachal News
Post Views: 646
