
कांगड़ा : आपने देश विदेश में जमीन खरीदते तो हर इंसान को देखा होगा लेकिन आज हम आपको ऐसा शख्स बताने जा रहे हैं जिसने जमीन, धरती पर नहीं बल्कि चांद पर खरीदी है. इस शख्स ने चांद पर जमीन खरीद अपनी पत्नी को जन्मदिन का तोहफा दिया है। हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के 39 मील के निवासी हरीश ने चांद पर एक एकड़ जमीन खरीदकर अपनी पत्नि को जन्म दिवस का तोहफ़ा दिया। हरीश ने बताया कि उन्होंने नें न्यूयार्क की इंटरनेशनल लूनर लैंड्स सोसायटी के पास चांद पर जमीन खरीदने के लिए 1 वर्ष पहले आवेदन किया था। एक वर्ष की जटिल प्रक्रिया के बाद अब सोसायटी ने चांद पर जमीन खरीदने संबंधी दस्तावेज उन्हें ऑनलाइन भेज दिए हैं। यह जमीन लैकस सोमनिओरम (लेक ऑफ ड्रीम्स) में है। उन्होंने बताया की उनकी पत्नी का जन्मदिवस गुरुवार को था। हरीश चांद पर जमीन खरीदने वाले हिमाचल प्रदेश के दूसरे व्यक्ति बन गए हैं। इससे पहले ऊना जिले के एक व्यवसायी भी चांद पर जमीन खरीद चुके हैं। उन्होंने अपने बेटे को उसके जन्मदिवस पर यह तोहफा दिया था। जमीन कितने में खरीदी है, इस सवाल पर हरीश बताते हैं कि यह प्यार का मामला है। इसमें पैसे मायने नहीं रखते।

Author: Daily Himachal News
