सुंदरनगर : हिमाचल प्रदेश वाको किक बॉक्सिंग संघ के 20 खिलाड़ी 19 जुलाई से 23 तक होने वाली सब जूनियर और जुनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए पश्चिम बंगाल के कोलकाता रवाना हो गए है। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश के अंतरराष्ट्रीय रैफरी व हिमाचल प्रदेश के किक बॉक्सिंग तातामी कमेटी के चेयरमैन कृष्ण लाल भूपी ने दी है उन्होंने बताया कि इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मंडी से सुमेधा स्नेधा, सानवी, शगुन शर्मा, सानिया शर्मा अरुण वर्मा तनीषा, विद्या कुल्लू से काव्यांश शर्मा शिव प्रकाश शिवांश सृष्टि भंडारी कन्नू बिलासपुर से नैतिक गौरव शर्मा शिवांस, स्वाति का जिला शिमला से कार्तिक राम भारती जिला सोलन से मानस कृष्ण और कोच की भूमिका में हिमाचल प्रदेश के किक बॉक्सिंग संघ के महासचिव हंसराज शर्मा और राष्ट्रीय रेफरी उपेंद्र शर्मा साथ रवाना हुए हैं।
हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष व राष्ट्रीय महासचिव डॉ संजय यादव परशुराम अवॉर्डी ने बताया कि इस राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में पदक विजेता खिलाड़ियों का इंडियन कैंप के लिए चयन होगा तथा विश्व सब जूनियर और जूनियर किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता जो इटली में 30 सितंबर से 10 अक्टूबर को होगी उसके लिए चयन किया जाएगा हिमाचल वाको किक बॉक्सिंग संघ के रिंग चेयरमैन रणवीर ठाकुर उपाध्यक्ष खूब राम मनोज पटियाल सदस्य विजय हंसराज उपमाशर्मा, रीना हरि ओम जितेंद्र वर्मा, दिलीप राणा, श्याम सिंह जसवाल,मदन शर्मा सदस्यों ने टीम को बधाई दी और अच्छा प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी हैं।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 525