
सोलन (योगेश शर्मा) रविवार को सोलन के चिल्ड्रन पार्क में के शौचालय में पेट्रोल छिड़ककर अपनी जान देने वाले महेश ने ऐसा कदम क्यों उठाया इसका खुलासा पुलिस की प्रारंभिक जांच में हुआ है। सोमवार को महेश के पिता और मामा सोलन पहुंचे। उन्होंने पुलिस को बताया कि महेश जॉब न लगने से के कारण परेशान रहता था। अब यह भी जा पता चला है कि महेश शूलिनी यूनिवर्सिटी से 2016-17 का ड्रॉपआउट है। जबकि अभी तक उसके परिजनों को यह पता था कि वह इंजीनियरिंग कर रहा है।
26 जून को आया था सोलन :
जानकारी के मुताबिक महेश पटियाला के राजपुरा के मीरपुर का रहने वाला था। वह 26 जून को अपने घर से सोलन आया था। उसकी माता का निधन तब हो गया था जब वह सिर्फ 2 साल का था। उसने अपने मामा को बताया था कि वह सोलन में एक ऑनलाइन कंपनी में काम कर रहा है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं था। अब पता चला है कि वह शहर में किसी एक ढाबे में काम कर रहा था। इस दौरान वह कहां रह रहा था इसका भी पता नहीं चल पाया है।
बता दें कि रविवार को सोलन शहर के बीचोबीच माल रोङ पर चिल्ड्रन पार्क के सार्वजनिक शौचालय के अंदर पटियाला के महेश ने पेट्रोल छिड़क कर आत्मदाह कर लिया था। उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा से उसकी फोटो निकाली और उसके आधार कार्ड से शिनाख्त हुई। डीएसपी हेडक्वार्टर संतोष शर्मा ने कहा कि सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शाम को परिजनों को सौंप दिया गया है।

Author: Daily Himachal News
About The Author
Post Views: 757
