
मंडी : पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले को लेकर युवा कांग्रेस ने प्रदेशभर में क्रमिक अनशन शुरू किया है। आज क्रमिक अनशन का चौथा दिन है। इस मौके पर शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस प्रचार विभाग के चेयरमैन सुखविंदर सिंह सुख्खू ने मंडी के सेरी चाननी में बैठे युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की और पेपर लीक मामले की निंदा की। सुख्खू ने कहा कि नकल माफिया प्रदेश मे सरकारी नौकरी देने के लिए सक्रिय हुआ है। इसको लेकर युवा कांग्रेस के अनशन में कांग्रेस पार्टी युवा वर्ग के साथ है। उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार प्रदेश व्यवस्था परिवर्तन के लिए आएगी और उनकी तरह सता नहीं चाहिए जो प्रदेश के युवाओं के साथ खिलवाड़ करें। उन्होंने कहा कि सरकार ने अपने लोगों को रोजगार दिलाने के लिए इस पेपर को लीक किया है। कांग्रेस कार्यकाल के समय मे ऐसी वारदातें सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को प्रदेश युवा जनता खुद जबाब देगी और सता के बाहर का रास्ता दिखाएगी।

Author: Daily Himachal News
