सुंदरनगर : नाचन विधानसभा क्षेत्र के जुगाहन निवासी राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी विजय चौधरी ने सोमवार को शिमला में नाचन के विधायक विनोद कुमार के नेतृत्व में खेल मंत्री राकेश पठानिया के साथ मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने खेल मंत्री को ज्ञापन सौंप कर मांग उठाई है कि हिमाचल प्रदेश की खेल नीति में मूक व बधिर खिलाडिय़ों को भी शामिल किया जाए। अपने ज्ञापन में उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की खेल नीति में पैरा खिलाडिय़ों व विशेष खिलाडिय़ों को शामिल किया गया है। लेकिन मूक व बधिर खिलाडिय़ों को इसमें शामिल नहीं किया गया है। प्रदेश में ऐेसे अनेक मूक व बधिर खिलाड़ी है जो समय-समय पर खेलों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके है।
विजय चौधरी ने ज्ञापन में यह भी जानकारी दी है कि वह 57 किलोग्राम वर्ग में राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में दो बार स्वर्ण पदक जीत चुके है। वर्ष 2021 में उसका चयन तुर्की विश्व कुश्ती प्रतियोगिता के लिए हुआ था। लेकिन कोरोना महामारी के कारण यह प्रतियोगिता रद्द कर दी गई। अभी हाल ही में ब्राजील में 1-15 मई तक आयोजित विश्व मूक बधिर कुश्ती प्रतियोगिता में उसने भाग लिया है। उन्होंने खेल मंत्री से मांग उठाई की हिमाचल प्रदेश की खेल नीति में मूक व बधिर खिलाडिय़ों को भी शामिल किया जाए। जिससे उन्हें भी खेल व जीवन में आगे बढऩे का अधिक से अधिक मौका मिल सके। विधायक विनोद कुमार ने बताया खेल मंत्री ने आश्वस्त किया है प्रदेश की खेल नीति में मूक व बधिर खिलाडिय़ों को शामिल करने को हर आवश्यक कदम उठाएं जाएंगे। वही अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी व कोच जॉनी चौधरी का कहना है कि सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए ताकि खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारा जा सके।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 510