बिलासपुर : हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं और लगातार मामलों में इजाफा होता जा रहा है. ताजा मामले में शुक्रवार सुबह बिलासपुर जिला के घुमारवीं के भगेड के समीप एक बस हादसे का शिकार होने के बाद अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई, जिसमें करीब 15 लोंगो के घायल होने की सूचना हैं. बताया जा रहा है कि बस बारात लेकर जा रही थी, सभी घायल यात्रियों को को स्थानीय अस्पताल भेज दिया गया है जान का उपचार जारी है।
जानकारी के मुताबिक बस ऊना से बिलासपुर के कोठीपुरा बारात लेकर जा रही थी, अचानक अचानक पनोल से नीचे उतराई में अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दौरान बस में 40 के करीब लोग बैठे थे, जिसमें 15 लोग घायल हुए है. गनीमत यह रही कि हादसा के जगह पर सड़क के साथ काफी ढलान है. अगर बस सड़क से बाहर की तरफ पलट जाती, तो एक बहुत बड़ा हादसा पेश आ सकता था। वहीं जैसे ही इस हादसे की सूचना मिली तो स्थानीय पंचायत उपप्रधान संजय कुमार अन्य लोंगो के साथ मौके पर पहुंचे और बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला. जिसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
उधर, डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. तेज रफ्तार और उतराई की वजह से यह हादसा पेश आया है. पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. और मामले में जांच की जा रही है।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 518