
कांगड़ा/नूरपुर (भूषण शर्मा) मानव सेवा में नए आयाम स्थापित कर रही रंजीत बक्शी जनकल्याण सभा एक बार फिर एक महिला के लिए फरिश्ता बनकर सामने आई है। सभा ने ठेहड़ पंचायत की महिला के जर्जर मकान की हालत को देखते हुए एक नया आशियाना बनाकर दिया है। ठेहड की तृप्ता देवी पिछले काफी अरसे से खस्ताहाल मकान में रह रही थी। इस बात की जानकारी जब रंजीत बक्शी जनकल्याण सभा को मिली तो बिना कोई वक्त गवाए सभा ने उनके मकान का काम शुरू करवा दिया।
इस बारे आशियाना ग्रुप की अध्यक्ष सुषमा देवी ने बताया कि तृप्ता देवी अपने बच्चों सहित टूटे हुए मकान में रह रही थी। इस बात की सूचना सभा के अध्यक्ष आईएएस अकिल बक्शी को दी गई। बक्शी ने मौके का मुआयना कर महिला की मदद के लिए एक लाख रुपए से अधिक सहायता राशि उपलब्ध करवाई।
वहीं सभा के अध्यक्ष अकिल बक्शी ने बताया की उन्हें सूचना मिली थी की ठेहड़ गांव की एक महिला अपने बच्चों सहित टूटे मकान में रहती थी। उन्होंने बताया कि बरसात के मौसम में टूटे हुए मकान में रहना सुरक्षित नहीं था लिहाजा सभा ने अपनी और से तृप्ता देवी को मकान बनाने के लिए मदद की। उन्होंने कहा कि तृप्ता देवी अब बेखौफ अपने बच्चों सहित इस मकान में रह सकती हैं।
इस मौके पर आकाश शर्मा, इंदू देवी (प्रधान) सुषमा देवी, शालू देवी मौजूद रहे।

Author: Daily Himachal News
Post Views: 638
