HIMACHAL : लापता बच्चियों की माँ का 6 दिन बाद भी नहीं लगा कोई सुराग, महिला के पिता ने लगाई ढूंढने की गुहार….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मंडी : बीते सोमवार को घर से पैसे निकालने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की कॉलोनी शाखा गई कंदार गांव की तीन बच्चियों की मां के रहस्यमई परिस्थितियों में लापता होने के 6 दिन बाद भी महिला का कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है. वही सुंदरनगर पुलिस की ओर से उचित कार्रवाई ना होने के चलते शनिवार को महिला के पिता मनीराम नें पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री को ज्ञापन सौंप मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग की है।

लापता महिला के पिता मनीराम नें बताया की उनकी बेटी भावना देवी की शादी लगभग 7-8 वर्ष पहले अमर सिंह गांव कंदार के साथ हुई थी उसकी तीन बेटियां भी हैं. उसका पति अमर सिंह व परिवार के अन्य सदस्य उसे लगातार प्रताड़ित करते रहते थे और मारपीट भी करते थे. उन्हें शक है कि बेटी के साथ मारपीट की गई है और उसके बाद वह घर से कही चली गई है. जब इस बारे में उसके पति अमर सिंह से पूछा गया तो उसने बताया कि वह सोमवार को घर से पैसे निकालने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की कॉलोनी शाखा गई थी. लेकिन जब शाम 6 बजे तक घर वापिस नहीं लौटी।
लापता महिला के पिता मनीराम का कहना है की पुलिस की ओर से बेटी भवाना देवी को ढूंढने के लिए कोई भी प्रयास नहीं किया गया है। उन्होंने कहां की बेटी को जल्द से जल्द ढूंढा जाए। और उसके पति व परिवार के अन्य सदस्यों से भी पूछताछ की जाए। वहीं उन्होंने मीडिया के माध्यम से आम जनता सहित पुलिस प्रशासन से मांग की है कि उनकी बेटी को जल्द से जल्द ढूंढा जाए और अगर कोई भी शख्स उनकी बेटी को कहीं देखता है तो उनके नंबर 9418556023, 8988632646, 6230922006 पर संपर्क कर सकता है।
उधर, एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस मामले में जांच कर रही है। लापता महिला को ढूंढने का हर प्रयास किया जाएगा।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!