सुंदरनगर : हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के सुंदरनगर में जड़ोल में एक नैनो कार को रात को शरारती तत्वों ने आग के हवाले कर दिया। क्षेत्र में शरारती तत्वों के हौंसले इस कद्र बुलंद है की सड़क किनारे खड़े वाहनों को भी निशाना बनाना शुरु कर दिया है। भीम सिंह पुत्र जगत राम निवासी गांव बलग डा जडोल तहसील सुंदरनगर ने अपनी नैनो कार रोजाना की तरह घर से निचली तरफ कुछ दुरी पर खडी की थी। कार को रात के समय किसी अनजान व्यक्ति ने आग लगा दी. आग का पता चलने पर वहां स्थानीय लोग जमा हो गए और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। भीम सिंह ने बताया कि इस घटना से कार का लगभग 50 हजार रुपये का नुकसान हुआ है । वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है।
उधर, शनिवार को मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुनाना गए दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले में जांच की जा रही है।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 505