
सुंदरनगर : वाहन चालकों की लापरवाही के कारण सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं और लगातार मामलों में इजाफा होता जा रहा है ताजा मामले में देर शाम महादेव पेट्रोल पंप के समीप एक स्कूटी सवार युवक की ट्रैक्टर के साथ जोरदार टक्कर हो गई .जिस कारण स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. वही मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरा में हादसे का पूरा वाक्य भी कैद हो गया और वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम एक युवक स्कूटी पर सवार होकर धनोटू से महादेव की ओर जा रहा था लेकिन जैसे ही युवक महादेव पेट्रोल पंप के समीप पहुंचा तो उसकी सड़क के किनारे खड़े ट्रैक्टर के साथ जोरदार टक्कर हो गई. जिस कारण युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है वहीं स्थानीय लोगों की सहायता से युवक का उपचार स्थानीय अस्पताल में करवाया गया है. वही मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरा में हादसे का पूरा वाकया कैद हो गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है
उधर, शनिवार को मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस मामले में जांच कर रही है।

Author: Daily Himachal News
Post Views: 646
