शिमला : हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार एक बार फिर बढ़ने लगी है जो चिंता का कारण है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो प्रदेश भर में 104 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। संक्रमितों में बिलासपुर 2, हमीरपुर 7, कांगड़ा 39, किन्नौर 2, कुल्लू 2, मंडी 10, शिमला 22, सिरमौर 4, चंबा 8 सोलन 3 व ऊना के 5 मरीज मिले हैं । अब प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 2,86,261 पहुंच गया है। वर्तमान में 607 कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार चल रहा है। वहीं अभी तक 2,81,513 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं। एक दिन के अंदर 47 मरीज स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में अभी तक कुल 46,96,340 लोगों के टैस्ट किए जा चुके हैं, जिसमें से 44,10,079 मरीजों की रिपोर्ट नैगेटिव आ चुकी है। अभी तक कोरोना से 4122 लोगों की मौत हो चुकी है।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 555