सोमवार सुबह निजी बस के खाई में गिरने से 1 दर्जन से अधिक लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दुःख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने फेसबुक और ट्विटर अकाउंट के माध्यम से हादसे पर दुख व्यक्त किया. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने लिखा कि कुल्लू की सैंज घाटी में निजी बस के हादसे का दुखद समाचार हुआ है. प्रशासन मौके पर है, घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है। ईश्वर इस घटना में दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोकग्रस्त परिवारजनों को संबल प्रदान करें। उन्होंने लिखा की वें ईश्वर से कामना करते है की इस दुर्घटना में कम से कम लोग हताहत हुए हों।
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने भी जताया दुःख :
उधर, पूर्व की कांग्रेस सरकार में रहे स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने दी हादसे पर दुख व्यक्त किया है उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा कि जिला कुल्लू के सैंज घाटी में बस हादसा अत्यंत दुखद एवं पीड़ादायक है। शैंशर से सैंज की तरफ आ रही निजी बस जंगला गांव के पास सड़क से नीचे जा गिरी। इस हादसे में स्कूली बच्चों सहित एक दर्जन से ज्यादा लोगों के मरने की दुःखद खबर है। वें शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते है. और ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 526