
हमीरपुर : हिमाचल प्रदेश में बारिश का दौर शुरू हो चुका है. जहां नदी नाले उफान पर है तो वहीं दूसरी ओर सर्पदंश के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं। ताज़ा मामले में हमीरपुर जिला के उपमंडल भकरेडी गांव में एक 9 वर्षीय बच्ची सांप का ग्रास बनी है. अस्पताल में उपचार के दौरान बच्ची की मौत हो गई. जिस कारण परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है।
बताया जा रहा है कि 9 वर्षीय बच्ची स्कूल की छुट्टियां बिताने अपनी मां के साथ नानी के घर आई थी जिसमें बच्चे घर में खेल रही थी तो उसी दौरान सांप नें बच्चे को काट लिया। जिसके चलते बच्ची की मौत हो गई। हालांकि बच्ची को अस्पताल भी ले जाया गया लेकिन यहां प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। लेकिन शरीर में जहर ज्यादा फैलने के चलते बच्ची ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। बच्ची की मौत से क्षेत्र में मातम का माहौल है।
इधर, प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने लोगों से आग्रह किया है कि बरसात के मौसम में सर्पदंश के मामले बढ़ जाते हैं. उन्होंने कहां की लोग जागरूक व सतर्क रहे।

Author: Daily Himachal News
Post Views: 654
