धर्मशाला : आखिरकार लंबे इंतजार के बाद हिमाचल प्रदेश के हजारों विद्यार्थियों का इंतजार खत्म हुआ और हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं का परिणाम घोषित किया गया है। बता दें कि प्रदेश भर के हजारों छात्र दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित होने के इंतजार में बैठे थे। बस वर्ष का परीक्षा परिणाम में 87.5 फीसदी रहा है। मेरिट लिस्ट में लड़कियों का दबदबा रहा है। 77 छात्रों की मेरिट में 67 लड़कियां और दस लड़के शामिल हैं। बता दें कि 90375 छात्रों ने 10वीं की परीक्षा दी थी जिसमें से 78573 छात्र पास हुए और 9571 फेल हुए हैं। वहीं, 1409 छात्रों की कंपार्टमेंट आई हैं। मंडी की देवांगी और प्रियंका ने 10वीं में टॉप किया है। हालाँकि पहले यह रिजल्ट 24 जून को घोषित किया जाना था उसके बाद अंतिम तिथि 28 जून रखी गई थी। परंतु तकनीकी खामी आने के कारण रिजल्ट घोषित करने में स्कूल शिक्षा बोर्ड को देरी हुई। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष सुरेश कुमार सोनी पत्रकारों को बताया कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के द्वारा आज दसवीं के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। दसवीं परीक्षा का परिणाम 87.5 प्रतिशत रहा है। उन्होंने कहा दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट चेक किए जा सकते है। वही उन्होंने मेरिट लिस्ट में आए सभी छात्रों को शुभकामनाएं व बधाई के साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।