डेली हिमाचल न्यूज़ : शिमला – हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के ठियोग में एक 19 वर्षीय युवती ने अस्पताल में बच्ची को जन्म दिया है। पीड़िता ने अज्ञात शख्स पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है वहीं पुलिस भी अब आरोपी की तलाश में जुट गई है। जानकारी के अनुसार युवती ने पुलिस को बताया है कि उसके पिता की मौत के बाद उसकी मां ने उसे उसकी दादी के पास छोड़ दिया था। जिनकी एक साल पहले मौत हो गई। जिसके बाद वह अकेली ही रहती थी। उसके पास कोई कामकाज नही था लेकिन जीवनयापन के लिए पैसों की जरूरत थी वो काम की तलाश में भटकती रही। इस दौरान वह एक दिन ठियोग में एक व्यक्ति से मिली। लेकिन वह उक्त व्यक्ति का नाम व पता नही जानती। उसने उक्त व्यक्ति से मदद मांगी लेकिन व्यक्ति ने उसके साथ शारीरिक सबंध बनाने की बात कही।
युवती ने पुलिस को बताया कि व्यक्ति ने उसे 500 रुपए दिए और उसके साथ शारीरिक सबंध बनाने की बात कही और इसके लिए वह उसे जंगल मे ले गया और गलत काम किया। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि व्यक्ति ने यह बात किसी को न बताने को कहा और उसने किसी को यह बात नही बताई। लेकिन बीते 28 नंवबर उसके पेट दर्द उठा और उसकी तबियत खराब हुईं तो उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसने बच्चे को जन्म दिया है। वही, पुलिस ने युवती के बयान पर भारतीय न्याय सहिंता की धारा 64 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने व्यक्ति को जल्द पकड़ने की बात कही है। मामले की पुष्टि उप-पुलिस अधीक्षक ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने की है।