
कांगड़ा, 02 अगस्त : हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला के देहरा में एक 20 वर्षीय युवती के साथ गैंगरेप का मामला सामने आने से देवभूमि हिमाचल प्रदेश एक बार फिर शर्मसार हुई है. युवती के साथ चार युवकों ने इस गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया है। वही शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. अभी एक की तलाश जारी है। बताया जा रहा है की सभी आरोपी युवक देहरा, परागपुर और रक्कड़ के रहने वाले हैं।
जानकारी के अनुसार युवकों ने युवती को फोन कर बुलाया और उसके साथ इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया और एक की तलाश जारी है। पुलिस थाना देहरा की टीम मामले की जांच कर रही है।


Author: Daily Himachal News
Post Views: 251
