डेली हिमाचल न्यूज़ : कुल्लू – मंडी – मेहनत मजदूरी का कार्य करने वाला एक 44 वर्षीय व्यक्ति रहस्यमयी परिस्थितियों में हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला से लापता हो गया है. उसके परिजनों व अन्य साथियों ने उसकी लापता होने की शिकायत पुलिस थाना पतलीकुल में दर्ज करवाई है और उसे ढूंढने की गुहार लगाई है।
पुलिस को दी गई शिकायत में लापता व्यक्ति शिवकुमार के चाचा राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि उसका भतीजा 9 जून सुबह कुल्लू जिला के पतलीकुल से बस में सवार होकर ऊना जिला में अपने पिता से मिलने के लिए निकला था लेकिन वह वहां नहीं पहुंचा। रास्ते में मंडी और जाहु से उसकी अपने पिता और पत्नी से दूरभाष के माध्यम से बात हुई लेकिन उसके बाद उसका फोन स्विच ऑफ आ रहा है। उसे ढूंढना का हर जगह कोशिश की गई लेकिन उसका कोई भी अता पता नहीं चल पाया। जिस कारण परिवार के लोग चिंतित हैं। राजेंद्र प्रसाद ने शिकायत में बताया कि शिवप्रताप पतलीकुल में बन रही नई सब्जी मंडी में मजदूरी का कार्य करता था। उन्होंने पुलिस प्रशासन व आम जनता से गुहार लगाई है कि अगर किसी भी व्यक्ति को उसका भतीजा दिखाई देता है तो वह उसके इस नंबर 98825-18789 पर संपर्क कर सकता है। ढूंढने वाले को ईनाम के तौर पर 20 हजार रूपये की राशि प्रदान की जाएगी।
एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया है मामले को लेकर जांच जारी है।