HIMACHAL ACCIDENT : 6 पुलिसकर्मियों सहित 7 की मौत, पढ़े पूरी खबर, कौन कहां से रखता था तालुक…!!!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : चंबा

शुक्रवार को चंबा जिला में तीसा से बैरागढ़ को जाने वाले मार्ग पर तरवाई के समीप एक बोलेरो गाड़ी 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. जिसमें सवार 6 हिमाचल पुलिस के जवानों सहित गाड़ी चालक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 3 पुलिसकर्मी और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिन्हें जवाहर लाल नेहरू मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है की यह बोलेरो गाड़ी बैरागढ़ से सनवाल के की ओर जा रही थी, जिसमें 11 लोग सवार थे और उनमें से 9 लोग हिमाचल पुलिस के जवान थे. जैसे ही बोलेरो गाड़ी तरवाई के समीप पहुंची तो अनियंत्रित कर गहरे नाले में जा गिरी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है. और घायलों और नाले से निकालने का प्रयास किया. वहीं, आखिर हादसा कैसे हुआ पुलिस इसको लेकर पुलिस गहनता से जांच कर रही है।

मृतकों की हुई पहचान :

01 : हादसे में कांस्टेबल कमलजीत पुत्र अर्जन सिंह निवासी खब्बल जवाली कांगड़ा, 02 सब इंस्पेक्टर राकेश गोरा पुत्र जयचंद निवासी नूरपुर जिला कांगड़ा, 03 कांस्टेबल लक्ष्य कुमार पुत्र पवन मोंगरा निवासी इच्छी कांगड़ा, 04 कांस्टेबल सचिन राणा पुत्र मोहिंद्र सिंह लम्बर निवासी सूरजपुर देहरा (ढलियारा) कांगड़ा, 05 कांस्टेबल अभिषेक पुत्र मदन लाल निवासी खैरियां जवाली कांगड़ा, 06 हेड कांस्टेबल प्रवीण टंडन पुत्र तिलक राज निवासी ओसल डलहौजी चंबा, 07 टाटा सूमो चालक चंदु राम पुत्र जय दयाल निवासी मंगली चुराह चंबा की मौत हुई है।

घायल जवानों में दो कांगड़ा और एक चंबा से रखता है तालुका :

01 कांस्टेबल सचिन पुत्र परस राम निवासी पालमपुर, 02 कांस्टेबल अक्षय चौधरी पुत्र राजेश कुमार निवासी बैजनाथ कांगड़ा, 03 हेड कांस्टेबल राजेंद्र कुमार पुत्र चमन सिंह निवासी चंबा व स्थानीय निवासी पंकज कुमार पुत्र जन्म सिंह निवासी मंगली चुराह चंबा घायल हुए है।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!