
डेली हिमाचल न्यूज़ : शिमला – हिमाचल प्रदेश में समोसा की सीआईडी जांच पर सियासत गरमा गई है। विपक्षी दल इसको लेकर सड़कों पर उतर रहा है। इसी कड़ी में शिमला में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने शनिवार को एक अनोखा मार्च निकाला. इस मार्च को ‘समोसा मार्च’ का नाम दिया गया है। युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने लोगों को समोसे बांटे और सरकार को संदेश दिया कि प्रदेश में समोसे की जांच करने के बजाय जो भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं सरकार उनकी जांच सीआईडी से करवाएं ना कि मुख्यमंत्री के समोसे किसने खाए हैं।
युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष तिलक राज ने कहा कि हिमाचल प्रदेश का कांग्रेस की सरकार ने पूरे देश में मजाक बनाकर रखा है पहले टॉयलेट टैक्स लगा दिया और अब समोसा गायब हुआ और उसकी जांच सीआईडी से करवाई जा रही है जो की बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। मुख्यमंत्री की सीआईडी ऑफिस में बैठक हुई थी उसकी तो कहीं कोई चर्चा नहीं हुई लेकिन फाइव स्टार होटल से जो समोसा मंगवाया गया था वह चर्चा का विषय बन गया और हिमाचल का पूरे देश में मजाक बन रहा है और हिमाचल का सर शर्म से झुक गया है प्रदेश के मुख्यमंत्री को समोसा किसने खाया इसकी जांच करवाने के बजाय प्रदेश में जो भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे हैं उसकी जांच करवानी चाहिए और प्रदेश में आज नशा बढ़ रहा है उसके ऊपर जांच करवानी चाहिए प्रदेश में ऐसे कहीं ज्वलंत मुद्दे हैं जिस पर सरकार को जांच करवानी चाहिए। लेकिन कांग्रेस का इतिहास रहा है कि वह खाने में विश्वास रखते हैं देश को कई वर्षों तक कांग्रेस ने लूट कर खाया है और समोसे किसने खाए उसकी भी सीआईडी जांच करवा रहे हैं। आम लोग सोच रहे हैं कि आखिर राज्य में यह कैसी सरकार आ गई है, जिसे जनता के मुद्दे छोड़ समोसे की चिंता है. तिलक राज ने कहा कि राज्य सरकार को और राज्य की सीआईडी को प्रदेश के गंभीर विषयों पर ध्यान देने की जरूरत है, न कि समोसे पर।


Author: Daily Himachal News
About The Author
