डेली हिमाचल न्यूज़ : मनाली – हिमाचल प्रदेश के मनाली के खखनाल से लापता युवती का शव मंगलवार को छह दिन बाद 15 मील मे ब्यास नदी मे बरामद हो गया है। युवती का शव ब्यास नदी मे फेंकने के आरोप मे पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। लेकिन अभी तक युवती की मौत के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है। पोस्टमार्टम और फॉरेसिक रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नेरचौक मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।
एसपी कुल्लू डा कार्तिकेयन ने पत्रकार वार्ता मे इस मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 7 अगस्त को युवती अपने दोस्तों के साथ मिलने के लिए निकली थी। लेकिन घर नहीं लौटी। युवती के पिता ने पुलिस थाना मनाली मे इसकी शिकायत की थी। मंगलवार सुबह पुलिस ने 15 मील के समीप ब्यास नदी मे युवती का शव बरामद किया। एसपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच मे पता चला है कि युवती अपने दो दोस्तों निशांत पुत्र रंजीत सिंह निवासी बड़ाग्रां जिला कुल्लू और अर्चित पुत्र रविंद्र शर्मा निवासी पंडोह जिला मंडी के साथ रही। वह शनाग के समीप एक होटल मे ठहरे। जहां युवती की मौत हो गई। युवकों ने इसके बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए उसे 15 मील के समीप नदी मे फेंक दिया। युवती की आईडी और मोबाइल फोन भी बरामद हो गई है। दोनों युवकों को अदालत मे पेश करने की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने बताया कि युवती की मौत कैसे हुई यह फिलहाल नहीं कहा जा सकता। उसकी मौत नदी मे फेकने से पहले हुई थी या नदी मे फेंकने के बाद। पोस्टमार्टम और फॉरेसिक रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।