
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी
हिमाचल प्रदेश में प्रलयंकारी बारिश और बाढ़ से हुई तबाही ने किसानों और बागवानों की कमर तोड़ कर रख दी है। इसके अंतर्गत मंडी जिला में बारिश से लगभग 40 करोड़ रूपयों का नुकसान हुआ है। इसमें अधिक नुकसान कृषि के क्षेत्र में हुआ है। किसानों का लगभग 25 और 15 करोड़ रूपयों का नुकसान बागवानी क्षेत्र में हुआ है। जानकारी देते हुए कृषि विज्ञान केंद्र मंडी के प्रभारी एवं सीनियर साइंटिस्ट डॉ. पंकज सूद ने कहा कि प्रदेश में हुई बारिश से खेतों में जलभराव, भूस्खलन और पेड़ गिरने के कारण बागवानों की समस्याएं बढ़ गई हैं। इससे फल देने वाले पेड़ नष्ट हो गए हैं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा कुछ क्षेत्रों में भयंकर बीमारियां आने के कारण बड़े स्तर पर पैदावार प्रभावित हुई है।

डॉ. पंकज सूद ने कहा कि बारिश से नुकसान को लेकर केंद्र सरकार की केंद्रीय टीम ने क्षेत्र का दौरा कर नुकसान का आकलन किया है। इस टीम ने क्षेत्र में कृषि और बागवानी क्षेत्र में हुए नुकसान की वास्तविक स्थिति का भी जायजा लिया है। इसमें टीम के साथ कृषि और बागवानी विभाग के अधिकारी भी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि टीम द्वारा बारिश से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के उपरांत नुकसान का असल आंकड़ा सामना आएगा।

Author: Daily Himachal News
