डेली हिमाचल न्यूज़ : शिमला
हिमाचल सरकार ने सियासी संकट टलते ही राज्य की खुफिया एजेंसी CID प्रमुख सतवंत अटवाल को हटा दिया है। सरकार ने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे 1991 बैच के IPS अतुल वर्मा को डायरेक्टर जनरल CID लगाया है। इसे लेकर गुरुवार देर रात ऑर्डर जारी कर दिए गए। बताया जा रहा है की हिमाचल में CID प्रमुख सतवंत अटवाल को कांग्रेस सरकार गिराने के षडयंत्र की भनक नहीं लगी इसी के चलते सतवंत अटवाल को CID प्रमुख से हटाया गया है। और अतुल वर्मा को कमान सौंपी गईं है।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 891