हिमाचल – CNL ग्रुप ने हिमाचल में लॉन्च किया पहला डिजिटल गोल्ड प्लेटफॉर्म, सुंदरनगर में भव्य उद्घाटन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़- मंडी – सुंदरनगर : जिला मंडी के सुंदरनगर स्थित कामाक्षा पैलेस में रविवार को सीएनएल (CNL) ग्रुप के पहले डिजिटल गोल्ड प्लेटफॉर्म सीएनएल (CNL) डायमंण्ड्स का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर सीएनएल (CNL) ग्रुप के प्रबंध निदेशक डॉ. राकेश कुमार पूरी मुख्य अतिथि के रूप में परिवार सहित उपस्थित रहे। इस अवसर पर डॉ. राकेश पूरी ने कहा की सीएनएल (CNL) डायमंण्ड्स डिजिटल प्लेटफॉर्म हिमाचल ही नहीं वल्कि देशभर के निवेशकों के लिए एक क्रांतिकारी कदम है। हमारा उद्देश्य है कि हर वर्ग के लोग सोने में निवेश कर सकें और डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करें। सीएनएल (CNL) डायमंण्ड्स हिमाचल प्रदेश का पहला ऐसा डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो लोगों को मात्र ₹10 से सोना खरीदने या निवेश करने की सुविधा प्रदान करता है। इस पहल का उद्देश्य डिजिटल युग में आम नागरिकों को सुरक्षित, पारदर्शी और सुलभ निवेश विकल्प उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा की यह प्लेटफॉर्म 100% सुरक्षित है और उपयोगकर्ता को 24 घंटे सोना खरीदने व बेचने की सुविधा देता है। डिजिटल ट्रांजेक्शन की सहजता के साथ यह ऐप उन लोगों के लिए विशेष रूप से लाभकारी है जो कम पूंजी में भी सुरक्षित निवेश करना चाहते हैं।

वही, इस अवसर पर सीएनएल (CNL) ग्रुप के सीईओ जतिन पूरी ने कहा कि नए प्लेटफॉर्म सीएनएल (CNL) डायमंण्ड्स के माध्यम से अब ग्राहकों को भौतिक सोना रखने की चिंता किए बिना डिजिटल तरीके से सोने में निवेश करने की सुविधा मिलेगी। सीएनएल (CNL) ग्रुप के उपाध्यक्ष जी.आर.सलाठ ने बताया कि हम सोने की बढ़ती कीमतों और भविष्य मैं सोने जैसे व्यापार में भी इस प्लेटफॉर्म से निवेश के साथ साथ सोने को भी बचत के रूप में आसानी से खरीद सकते है। सीएनएल (CNL) डायमंण्ड्स की यह सेवा विशेष रूप से छोटे निवेशकों के लिए लाभदायक है, जो कम राशि से भी सोने की बचत शुरू कर सकते हैं। जी.आर.सलाठ ने तकनीकी पहलुओं को साझा करते हुए कहा कि हमने यह प्लेटफॉर्म यूजर-फ्रेंडली और पूरी तरह से ट्रस्ट-ओरिएंटेड बनाया है। इसका संचालन अत्याधुनिक सिक्योरिटी प्रोटोकॉल्स के साथ किया जा रहा है। वही, कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगो ने इस नई पहल की सराहना की और इसे हिमाचल में डिजिटल फाइनेंस की दिशा में एक मजबूत कदम बताया।

इस अवसर पर निदेशक पंकज गुप्ता, निदेशक/उपाध्यक्ष जी.आर.सलाठ, हिमा शर्मा, पंकज ठाकुर, राजीव कंबर, मनोज कुमार शर्मा, सीएनएल (CNL) डायमंण्ड्स के एमड़ी एव फाउंडर जतिन पूरी व ग्रुप के सभी सदस्य अधिकारी व कर्मचारी व सैकड़ों ग्राहक मौजूद रहे।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!