Mandi News – अपना विद्यालय दी हिमाचल स्कूल एडॉप्शन कार्यक्रम के तहत जैदेवी स्कूल में कार्यशाला आयोजित, पढ़े पूरी खबर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ – सुंदरनगर : उपमंडल सुंदरनगर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जैदेवी में अपना विद्यालय दि हिमाचल स्कूल एडॉप्शन कार्यक्रम के अंतर्गत एक विशेष जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता बागवानी विकास अधिकारी, डॉ. अनुपमा मेहरा ने की। डॉ. अनुपमा ने कार्यक्रम के तहत सुंदरनगर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जैदेवी को गोद लिया है। डॉ. अनुपमा मेहरा ने बच्चों को फलदार पौधों से संबंधित वर्तमान गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। बच्चों को पौधों में मल्चिंग के प्रकार, विधि, लाभों और ड्रिप सिंचाई प्रणाली से अवगत कराया तथा व्यावहारिक रूप से घास और गोबर से मल्चिंग करना भी सिखाया तथा बताया कि गर्मी के मौसम में मल्चिंग करके फलदार पौधों को सूखने से बचाया जा सकता है। इसके अतिरिक्त सभी बच्चों को नशीले पदार्थों के सेवन से दूर रहने के लिए प्रोत्साहित किया गया और नशीले पदार्थों के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी प्रदान की गई। बच्चों को अपने दैनिक आहार में सब्जियां और फल शामिल करने और जंक फूड से दूर रहने की भी सलाह दी गई। उन्होंने बच्चों से आग्रह किया कि वे स्वस्थ जीवन शैली को अपनाएं तथा खेल, डांस, योग इत्यादि में अवश्य भाग लें।

इस दौरान डॉ. अनुपमा ने करियर काउंसलिंग पर बच्चों को समझाया कि यह एक ऐसी प्रक्रिया है जो किसी विद्यार्थी का मार्गदर्शन करती है। शिक्षा और जीवन के बारे में निर्णय लेने में मदद करती है। इसलिए विद्यार्थियों को अपनी रुचि, कौशल को जानकर सही करियर विकल्प का चुनाव करना चाहिए।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!