
डेली हिमाचल न्यूज़ – सुंदरनगर : उद्यान विभाग सुंदरनगर के किसानोें और बागवानों को उच्च गुणवत्ता वाले फलदार पौधे उपलब्ध करवा रहा है। उद्यान विकास अधिकारी, सुंदरनगर डॉ. अनुपमा ने वर्षाकालीन फलों की बढ़ती मांग को देखते हुए उद्यान विकास अधिकारी, सुंदरनगर खंड के अंतर्गत आने वाले सभी किसानों और बागवानों से आग्रह किया है कि वे वर्षाकालीन फलदार पौधों को लगाने की सभी तैयारियां शुरू कर लें क्योंकि वर्षाकालीन फलदार पौधों को लगाने का समय निकट आ रहा है। पौधों की मांग के लिए किसान या बागवान सुंदरनगर स्थित उद्यान विकास अधिकारी के कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर सकते हैं अथवा दूरभाष नंबर: 82197 90839 या 94186 73360 पर भी पौधों की मांग लिखवा सकते हैं।
इसके अलावा, उद्यान पोर्टल पर भी अपनी मांग दर्ज करवाई जा सकती है, ताकि पौधों की मांग समय पर उच्च अधिकारियों को दी जा सके और समय पर पौधों का प्रबंध किया जा सके। उन्होंने बताया कि बरसात में आम, लीची, नींबू, गलगल, मौसमी, किन्नू, आंवला, पपीता, जामुन जैसे फल उपलब्ध होते हैं तथा मांगे जाते है।


Author: Daily Himachal News
