
डेली हिमाचल न्यूज़ – मंडी – सुंदरनगर : जिला मंडी के उपमंडल सुंदरनगर में एक युवती के अपहरण और दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता द्वारा दर्ज शिकायत के अनुसार, घटना बीते बुधवार की है जब वह अपनी सहेली के साथ हिमाचल डेंटल कॉलेज, सुंदरनगर में इलाज के लिए गई थी। पीड़िता का कहना है कि कॉलेज के पास पहुंचने पर डैहर क्षेत्र का रहने वाला आरोपी वहां आ गया और जबरन उसे अपनी कार में बैठाकर ले गया। युवती के विरोध करने और शोर मचाने पर आरोपी ने उसका मोबाइल फोन छीनकर तोड़ दिया ताकि वह किसी से संपर्क न कर सके। शिकायत के अनुसार आरोपी युवती को अपने घर ले गया जहां उसके साथ मारपीट और दुष्कर्म किया गया। आरोपी ने उसे धमकी भी दी कि यदि उसने घटना की जानकारी किसी को दी, तो जान से मार देगा। पीड़िता की शिकायत के आधार पर थाना सुंदरनगर में भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहन जांच जारी है।

डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने पुष्टि की है कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और कानूनी प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा रही है।


Author: Daily Himachal News
