डेली हिमाचल न्यूज़ : ऊना – मंडी
महाराजा लक्ष्मण सेन स्मारक महाविद्यालय सुंदरनगर ने अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में डीएवी कांगड़ा को हराकर किताब अपने नाम कर लिया है। ऊना के इंद्रा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में डीएवी कांगड़ा के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पूरी टीम 20 ओवर में 137 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। कांगड़ा की ओर से जतिन ने 29 गेंद में 43 रन, रमेश ने 16 गेंद में 21 रन बनाए। गेंदबाजी करते हुए सुंदरनगर की ओर से आदित्य चौहान ने तीन, पीयूष ने दो, चिराग रघु और सौरभ ने एक-एक विकेट चटकाया। लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी महाराज लक्ष्मण सेन स्मारक महाविद्यालय की टीम ने 14 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। जिसमें लोकेश चौहान ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंद में 84 रन और अमित रघु ने 38 गेंद में 42 रन बनाए।
कप्तान अमित रघु बोले यह जीत ऐतिहासिक :
वहीं, विजेता व उप विजेता टीम को पंचायत समिति अध्यक्ष द्वारा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। जीत के उपरांत मीडिया से बातचीत करते हुए महाराजा लक्ष्मण सेन स्मारक महाविद्यालय के कप्तान अमित रघु ने कहा कि यह जीत सभी खिलाड़ियों के लिए एक ऐतिहासिक जीत है। उन्होंने जीत का श्रेय कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. कामेश्वर, स्पोर्ट्स काउंसिल के अध्यक्ष डॉ. सुधीर, टीम कोच दिव्य प्रकाश, शारीरिक शिक्षा विभाग के सभी अध्यापकों व विशेष तौर पर एचपीसीए के अंपायर एवं प्रोफेसर अनिल गुलेरिया को दिया है। इस मौके पर एचपीसीए कोच अशोक ठाकुर, असीम, डॉ. विक्रांत, डॉ. जितेंद्र प्रतियोगिता के ऑर्गेनाइजेशन सेक्रेटरी डॉ. राजकुमार व कॉलेज का समस्त स्टाफ, प्रधानाचार्य डॉ. बंसल विशेष रूप से उपस्थित रहे।