डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – सुंदरनगर – गोवा में आयोजित सीनियर नेशनल किक बाॅक्सिंग चैंपियनशिप में प्रदेश के 18 खिलाड़ियों सहित मंडी जिला के तुंगल क्षेत्र के खिलाड़ी अजय ठाकुर ने कांस्य पदक हासिल किया है। इसी कड़ी में अजय ठाकुर का बुधवार को सुंदरनगर पहुंचने पर संयुक्त व्यापार संगठन सुंदरनगर के संयोजक एवं प्रसिद्ध समाजसेवी सुरेश कौशल के साथ उनकी पूरी टीम ने ढोल नगाड़ों की धुन पर जोरदार स्वागत कर सम्मानित किया। इस मौके पर अजय ठाकुर के साथ एसोसिएशन के पदाधिकारी और कोच हंस राज भी मौजूद रहे। बता दें कि गोवा में आयोजित राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हिमाचल प्रदेश से लगभग 30 खिलाड़ियों ने भाग लिया और 18 पदक हासिल किए। इस अवसर पर अजय ठाकुर ने कहा कि वर्तमान में युवाओं में बढ़ रही नशे की लत को खेलों के माध्यम से रोका जा सकता है। इससे जहां युवाओं का शारिरिक विकास होता है वहीं खेलों में भी कड़ी मेहनत कर एक अच्छा कैरियर बनाया जा सकता है।
हिमाचल प्रदेश किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी एवं टीम कोच हंसराज ने बताया कि गोवा में आयोजित राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन कर 18 मेडल हासिल किए हैं। जिसमे 5 गोल्ड मेडल, 4 सिल्वर मेडल, 9 ब्रोंज मेडल जीत कर प्रदेश की झोली में डाले हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के खिलाड़ियों का उनके गृह क्षेत्र में जोरदार स्वागत किया जा रहा है। हंसराज ने सरकार से आग्रह करते हुए कहा कि एसोसिएशन को मान्यता देने की जो फाइल सरकार के दफ्तर में अटकी है उसे जल्द से जल्द कैबिनेट की मंजूरी दी जाए ताकि प्रदेश के खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा मिलने के साथ-साथ उनके खेल में भी निखार हो सके।
समाजसेवी सुरेश कौशल ने कहां की मंडी जिला के अजय ठाकुर सहित प्रदेश के खिलाड़ियों ने नेशनल किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर 18 मेडल हासिल है जिसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं।