डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर – पुलिस थाना सुंदर नगर के तहत सलापड़ क्षेत्र के पाटा गांव में पुत्रवधू ने अपने दो बेटों के साथ मिलकर करीब 90 वर्षीय सास-ससुर की खेत में निर्ममता से पिटाई कर उसे घायल कर दिया है। आरोप है कि पुत्रवधू ने ससुर की मलकियत भूमि को कब्जाने को लेकर यह मारपीट की है। सुंदरनगर थाना में मारपीट को लेकर पीड़ित के दूसरे बेटे ने भाभी-भतीजों और उनके कुछ साथियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। घायलों का उपचार और मेडिकल सुंदरनगर के नागरिक अस्पताल में कराया गया है। मारपीट में खेत में घायल हो बेसुध हुए बुजुर्ग दंपति का विडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और जिसमें इस कृत्य की खूब निंदा हो रही है।
जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह वृद्ध दंपति चिमणु राम(95) और कीर्ति देवी(86) अपनी बड़ी पुत्रवधू निब्बा देवी पत्नी स्व.चेतराम के घर के साथ वाले अपने खेत में सुबह गये हुए थे। थोड़ी देर बाद जब छोटा बेटा खेत में गया तो पाया कि उसकी भाभी निब्बा देवी, उसका बेटा मनीष व निशांत तथा उनका एक दोस्त उसके पिता चिमणु राम और माता कीर्ति देवी के साथ बांस के डंडे से मारपीट कर रहे है और वह दोनों खेत में बेसुध हो पड़े है और शरीर पर कई जगह पर मारपीट के कारण खून निकल रहा था। सुरेश कुमार के अनुसार जब वह माता-पिता को बचाने लगा तो आरोपियों ने उसके साथ भी बांस के डंडे के साथ मारपीट की। इसी दौरान उसकी पत्नी सरिता देवी भी वहां पहुंची तो निब्बा देवी ने उसे भी पत्थर से मारा। सुरेश कुमार के अनुसार आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी है।
डीएसपी भारत भूषण ने बताया पीड़ित पक्ष की ओर से आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है।