डेली हिमाचल न्यूज़ : रामपुर – बुशहर – खाद्य निरीक्षक राम सिंह कटोच ने रामपुर में एक कार्रवाई करते हुए अधिक दामों पर सब्जियां बेचने वाले विक्रेताओं के चालान किए हैं। इस कार्रवाई में 50 हजार रुपए की सब्जियां व फल जब्त किए गए हैं। इस दौरान 15 के करीब सब्जी विक्रेताओं व करियाना दुकानों में दालें इत्यादि के रेट न डिस्पले करने पर कार्रवाई की गई है।
जानकारी देते हुए राम सिंह कटोच ने बताया कि यह कार्रवाई उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए की गई है। उन्होंने कहा कि अधिक दामों पर सब्जियां बेचने वाले विक्रेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और उन्हें सब्जियों के सही दामों का प्रदर्शन करने के लिए कहा गया है। इस कार्रवाई में जब्त की गई सब्जियों को बाजार में बेचने के लिए नहीं दिया जाएगा, बल्कि उन्हें नष्ट कर दिया जाएगा। राम सिंह कटोच ने कहा कि यह कार्रवाई नियमित रूप से जारी रहेगी और उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठाया जाएगा।
उन्होंने सब्जी विक्रेताओं और करियाना दुकानों को भी हिदायत दी है कि वे अपने सामान के रेटों का प्रदर्शन करें और उपभोक्ताओं को सही जानकारी प्रदान करें। उन्होंने कहा कि यदि कोई विक्रेता इस नियम का उल्लंघन करता है, तो उसके खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि लगातार सूचनाएं प्राप्त हो रही थी कि सब्जी विक्रेता मनमाने रेट वसुल रहे हैं। जिसको लेकर आज उनकी टीम मौके पर पहुंची जिसमें कई विक्रेताओं के चलान किए गए। उन्होंने बताया कि इस दौरान उनके साथ पुलिस के जवान भी मौजूद रहे।