डेली हिमाचल न्यूज़ : बिलासपुर – हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में एक बार फिर मां की ममता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. बिलासपुर जिला के अंतर्गत मलोखर पंचायत के चडाऊ गांव में शनिवार सुबह स्थानीय लोगों ने एक नवजात शिशु को पीपल के साथ लगते पानी की कूहल में सुनसान स्थान पर पाया. वहीं बच्ची के रोने की आवाज सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हुए और नवजात शिशु को वहां से उठाया. इसके तुरंत बाद पुलिस थाना बरमाणा के अंतर्गत पुलिस चौकी खारसी में इस बात की सूचना दी, जिसके बाद चौकी से एक टीम मौके पर पहुंची और नवजात शिशु को कब्जे में लिया. जानकारी के अनुसार, नवजात बच्ची करीब 3 से 4 दिन की बताई जा रही है, जिसे जुखाला अस्पताल ले जाया गया है और वहां से शिशु की प्राथमिक जांच के बाद चिकित्सकों ने जिला अस्पताल बिलासपुर भेजा है, जहां मातृ एवं शिशु अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है. फिलहाल शिशु सुरक्षित है।
वहीं, मलोखर पंचायत प्रधान मंजू गौतम व चढ़ाऊ महिला मंडल प्रधान निर्मला देवी ने बताया कि जनवरी महीने की इतनी कड़ाके की ठंड में नवजात बच्ची को इस हालत में छोड़ने वालों पर प्रशासन को सख्त कार्रवाई अमल में लाई जानी चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह का कोई मामला सामने ना सके. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाही शुरू कर दी है।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी मदन धीमान ने बताया कि पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
बता दें, नवजात शिशु को बेसहारा सड़कों पर छोड़ने का यह पहला मामला जिला से सामने नहीं आया है, बल्कि इससे पहले भी 30 सितंबर 2024 को बिलासपुर जिला के ही बरमाणा गांव के सरकारी स्कूल के पास नवजात शिशु बेसहारा हालत में मिला था, जिसे जिला अस्पताल में उपचार के बाद बाल संरक्षण केंद्र शिमला भेज दिया गया था. इसके अलावा एक अन्य मामला 18 अगस्त 2024 को बिलासपुर जिला के घुमारवीं से सामने आया था जब एक शख्स अपने खेतों में घास लेने गया तो उसने खेत के किनारे पानी की निकासी के लिए बनाई गई नाली में एक नवजात शिशु को लावारिस हालत में पाया था, लेकिन इस नवजात शिशु की मौत हो गई थी।