
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – जिला मंडी के उपमंडल सुंदरनगर में इंसानियत को शर्मशार करने का मामला सामने आया है। क्षेत्र की भौर पंचायत के हलेल गांव में सोमवार रात अज्ञात लोगों ने गौशाला में बंधे एक गौवंश के साथ है अनैतिक कार्य करने के बाद उसका गला घोट कर निर्मम हत्या कर दी है। आरोपियों ने गौ माता को मारने से पहले उसका मुंह बोरी के साथ दबाया है जिससे वह आवाज न निकाल पाए। सुबह जब परिवार का एक सदस्य गौशाला में पहुंचा तो उसने मवेशी को फर्श पर गिरा पाया और उसके मुंह में झाग थी। जांच करने पर पाया कि उसका गला लकड़ी के पिलर के साथ मजबूती से रस्सी बांध घोटा गया है, जिससे उसकी मौत हुई है और पिछले दोनों पांव भी रस्सी से बंधे थे और प्राइवेट पार्ट पर गंभीर जख्म के निशान पाए गए। सूचना मिलने पर धनोटू पुलिस थाना का दल मौका पर पहुंचा और गौशाला को सील कर दिया। दोपहर मंडी से फॉरेंसिक टीम के पहुंचने पर गौशाला को खोला गया। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एसपी मंडी व डीएसपी भी मौका पर पहुंचे। वहीं इस घटना से क्षेत्र के लोगों में भारी रोष व्याप्त है। उन्होंने पुलिस ने मामले में संलिप्त लोगों का जल्द पता लगा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र की भौर पंचायत के हलेल गांव में पंचायत घर के साथ पीछे की ओर मौजूद रामकृष्ण पुत्र चिमडू राम की गौशाला में सोमवार रात के समय अज्ञात लोगों ने घुस कर मवेशी के साथ अनैतिक कार्य कर उसका गला घोट कर मार दिया है। सुबह रामकृष्ण का बेटा तरुण कुमार जब गौशाला में पहुंचा तो उसने गाय को फर्श पर लेटा पाया और मुंह से झाग निकली हुई थी। इसके बाद जब वह पास गया तो देखा की उसका गला किसी ने लकड़ी के पिलर के साथ रस्सी मजबूती से बांध कर घोट दिया है। जबकि मवेशी का आठ माह का बछड़ा वहां ठीक हालत में था। इस घटना बारे तरुण ने घर के अन्य सदस्यों को बताया तो उन्होंने मौका पर पहुंचे और कुछ ग्रामीण भी आवाज सुनकर आए व मौका पर पाया गया कि मवेशी के साथ किसी ने अनैतिक कार्य किया है उसके बाद ही मुंह पर गौशाला से बाहर रखी बोरी से मुंह बंद कर उसका गला घोट दिया है तथा उसके पिछले दोनों पांव भी बंधे हुए थे। बताया गया है कि मवेशी को करीब रात 8 बजे गोशाला में बांधा गया था और रोजाना की तरह बाहर के केवल कुंडी ही लगाई जाती थी। पुलिस मामले के हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच को अमल में ला रही है।
मामले में मृत गौवंश का पोस्टमार्टम पशु चिकित्सकों की टीम द्वारा नियमानुसार किया गया। जानकारी देते हुए पशु पालन विभाग के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. कैलाश महाजन ने बताया कि उनके साथ मृत गाय का तीन पशु चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम किया है तथा पुलिस के माध्यम से सैंपल लैब में जांच को भेजा जा रहा है।

भौर पंचायत के हलेल गांव में गौवंश की गला घोट कर हत्या मामले में विश्व हिंदू परिषद मुखर हो गया है। परिषद के संगनात्मक जिला सुंदरनगर के जिला महासचिव कैप्टन महेंद्र सिंह राणा ने इस घटना की कड़ी शब्दों में निंदा की है। उन्होंने पुलिस प्रशासन को चेताया है कि गोवंश का अपमान व हत्या करने वालों की अगर जल्द धरपकड़ न की गई तो विश्व हिंदू परिषद सड़क पर उतर कर उग्र प्रदर्शन करेगी।
एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम भी मौका पर पहुंच कर जांच शुरु कर दी है। उन्होंने कहा कि मामले में रिपोर्टस आने के बाद मौत के असली कारणों का खुलासा किया जाएगा।

Author: Daily Himachal News
