डेली हिमाचल न्यूज़ : विनोद चड्ढा कुठेड़ा – बिलासपुर
“पायल नेब हांडा” ये नाम किसी पहचान का मोहताज नहीं है। पायल कुछ ना कुछ हट के करती रहती है. मॉडलिंग, ऐड शूट्स के साथ-साथ अब वो एक कॉरपोरेट एंकर के रूप में उभर के सामने आई हैं। मिडास टॉक्स द्वारा अयोजित इवेंट में उनकी एंकरिंग की सराहना सबने की। मिडास टॉक के रचियता नवीन वर्मा का पायल आभार व्यक्त करती है क्योंकि उन्होंने हमेशा पायल पर भरोसा किया है और उनके सहयोग से ही वो एंकरिंग की कसौटी पे खरी उतर पाई। पायल का कहना है कि जब आप का काम बोलता है तो परिणाम खुद सामने आते हैं और इसी के चलते हैं वो आज पी न्यूज व एंटी करप्शन ग्रुप की ब्रांड एंबेसडर हैं। डॉ. नदीम अहमद और अजय चड्ढा का वो दिल से शुक्रिया अदा करती है कि उन्होने अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है और अब पायल ले के आ रही है रोमांच से भरपूर इंस्टाग्राम लाइव सीरीज इंटरव्यू “कन्वर्सेशन्स अनविल्ड विद पायल नेब हांडा” जहां वो कुछ चुनिंदा प्रोफाइल के लोगो का इंटरव्यू लेंगी। जहां लोग पैसे ले के ये सब करते हैं पर पायल बिना किसी शुल्क के सभी को अपना नेटवर्क बढ़ाने में सहयोग करेगी। हम उनके उठाए इस नए कदम की सराहना करते हैं।