Search
Close this search box.

हिमाचल : अपनी जान जोखिम में डालकर बचाई शराबी की जान, बाकी देखते रहे तमाशा…!!!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – बल्ह

बल्ह में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात हैं। इस बाढ़ में फंसे एक शराबी को बचाने का वीडियो सामने आया है, जिसे बचाने के लिए 6 लोगों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर बाढ़ के बीच ट्रेक्टर ले जाकर उसकी जान बचाई। वीडियो कंसा चौक के पास का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार शराब के नशे में धुत्त यह व्यक्ति बारिश में बहकर आए कबाड़ को इकट्ठा करने के चक्कर में बाढ़ के बीच जाकर फंस गया। एक घंटे से अधिक समय तक वहीं पर ही फंसा रहा और आस पास सैंकड़ों लोग मदद किए बीना तमाशा देखते रहे। ऐसे में 6 लोगों ने इस व्यक्ति को अपनी जान जोखिम में डालकर बचाने का निर्णय लिया। इसमें हंसराज सैनी, नीतिन, ट्रेक्टर चालक पवन, शिबू, भोलू और भपेंद्र शामिल हैं। इन सभी ने बाढ़ के बीच ट्रेक्टर पर सवार होकर व्यक्ति को बचाने की ठानी। बाढ़ के पानी में यह पता लगाना मुश्किल था कि सड़क कहां पर है और नाला कहां पर। फिर भी इन्होंने साहस का परिचय दिया और ट्रेक्टर पर सवार होकर व्यक्ति तक पहुंचे और उसे सुरक्षित बचाकर बाहर ले आए। हालांकि इस संदर्भ में इन्होंने प्रशासन को भी सूचित कर दिया था लेकिन फायर ब्रिगेड या अन्य मदद के पहुंचने से पहले ही इन्होंने अपने स्तर पर इस रेस्क्यू आप्रेशन को अंजाम दे दिया। वीडियो देखकर पता चल रहा है कि शराबी व्यक्ति अपनी जान के खतरे से पूरी तरह से बेपरवाह था और उसे जबरदस्ती निकालकर ट्रेक्टर में डाला गया। बता दें कि बल्ह में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। लोगों के घरों, खेतों और दुकानों में पानी घुसने से भारी नुकसान हुआ है। पिछले कल से हो रही भारी बारिश के कारण नदी नालों के जलस्तर में भारी ईजाफा हुआ है। प्रशासन ने लोगों को घरों पर रहने की हिदायत दी है।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!