
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी-सुंदरनगर
अभी 6 वर्षीय लाड़ले की चिता की राख ठंडी भी नहीं हुई थी और इतने में पत्नी की मौत की भी खबर आ गई। मंडी जिला के 6 मील हादसे में घायल धनवंती ने चंडीगढ़ में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है। इस हादसे के बाद सुंदरनगर निवासी प्रशांत अग्रवाल पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिवार में अब सिर्फ प्रशांत और उसकी दो वर्षीय मासूम बेटी ही रह गए हैं। प्रशांत अग्रवाल डीआरडीए में कुल्लू में तैनात था और शुक्रवार को दो दिनों की छुट्टी पर सुंदरनगर अपने घर आ रहा था। 6 मील के पास इनकी कार पर पहाड़़ी से पत्थर आ गिरे जिसके कारण 6 वर्षीय बेटे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई थी। पत्नी को उपचार के लिए मंडी से चंडीगढ़ रैफर किया गया था जहां बीती रात को उसकी भी मौत हो गई। पिछले कल ही प्रशांत ने अपने लाडले का अंतिम संस्कार किया था। अभी उसकी चिता की राख ठंडी भी नहीं पड़ी थी कि इतने में पत्नी ने भी संसार को अलविदा कह दिया। एएसपी मंडी सागर चन्द्र ने धनवंती की मौत की पुष्टि की है। सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सकीनी कपूर ने बताया कि मौत की सूचना मिलते ही शव को लाने के लिए थाना की एक टीम रात को ही चंडीगढ़ रवाना हो गई थी। शव को चंडीगढ़ से मंडी लाया जा रहा है और यहां पर पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा। शव लाने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से मंडी से ही एम्बुलेंस भेजी गई है।


Author: Daily Himachal News
About The Author
