डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी-सुंदरनगर
आपदा पीड़ितों की सहायता के लिए विभिन्न संस्थाएं आगे आ रही है। रोटरी क्लब मनाली और सुंदरनगर ने पहल करते हुए अपने स्वय सेवक राहत सामग्री सहित फील्ड में उतारे है। जरूरतमंद लोगो की सहायता हेतु रोटरी क्लब को मेक माई ट्रिप ट्रैवल कम्पनी से 120 टेंट, रोटरी क्लब मिडटाउन चंडीगढ़ से 100 तिरपाल, 400 कंबल प्राप्त हुए है जिन्हे रोटरी क्लब द्वारा विभिन्न टीमों के माध्यम से स्थानीय प्रसाशन, पंचायत की सिफारिश और मौजूदगी में बांटने का अभियान शुरू कर दिया गया है। बुधवार शाम करीब 6 बजे जानकारी देते हुए रोटरी क्लब सुंदरनगर के प्रधान एमएल महाजन ने बताया कि प्राप्त हुई लगभग दस लाख रुपए मूल्य की राहत सामग्री के लिए प्रवीण अग्रवाल के प्रयास बहुत ही सराहनीय रहे है। वह अभी भी विभिन्न रोटरी क्लबो और संस्थाओं से सहयोग प्राप्त करने के लिए प्रयासरत है। सुंदरनगर रोटरी क्लब द्वारा प्राप्त राहत सामग्री के साथ 150 राशन किट भी वितरित की जा रही है। महाजन ने राहत सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए विशेष तौर पर मनाली रोटरी क्लब अध्यक्ष अनुराग सूद, जिला सचिव विम्पी बख्शी, चंडीगढ़ मिडटाउन रोटरी क्लब के अध्यक्ष जीतन बबारी, सलील बाली कॉर्डिनेटर, मेक माय ट्रिप, उमेश गौतम सहित सभी दानी सज्जनों का आभार व्यक्त किया है।
इन गावों तक पहुंचा रोटरी सहायता अभियान :
बेघर हुए रैला गांव के 15 परिवारो को चार लोगो की रहने की क्षमता के टेंट डेहर में 3 परिवार, बायला में 2 परिवारों, गुगाहन 4, फागवास 6, बटवाड़ा 6 परिवारों सहित विभिन्न क्षेत्रों में कुल 50 परिवारों को टेंट और अनेक पीड़ित परिवारों को 100 तिरपाल, 300 कंबल, 100 राशन किट बांटी। एमएल महाजन ने बताया कि जो जरूरतमंद लोग वितरण स्थल पर नही पहुंच पाए है उनकी जरूरत का सामान रेवन्यु विभाग के अधिकारियो को वितरण के लिए सौंपा गया है। जहां से वह प्राप्त कर सकते है।