
बर्मिंघम/दिल्ली, 04 अगस्त : इंग्लैंड के बर्मिंघम में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान आयोजित बॉक्सिंग प्रतियोगिता में वीरवार देर रात हुए क्वार्टर फाइनल मैच में कांटे की टक्कर में हिमाचल के रहने वाले भारतीय मुक्केबाज आशीष चौधरी इंग्लैंड के मुक्केबाज हारुन बोवेन से हार गए है. आशीष चौधरी की हार के बाद खेल प्रेमियों के हाथ निराशा लगी है।
बर्मिंघम स्थित नेशनल एग्जीबिशन सेंटर के हाल नंबर 4 में भारतीय समय अनुसार वीरवार देर रात 2 बजे खेले गए क्वार्टर फाइनल में आशीष चौधरी को 5 बार इंग्लैंड में नेशनल चैंपियन व 2017 में बहमास में आयोजित यूथ कॉमनवेल्थ गेम्स में 75 किलोग्राम भार वर्ग के स्वर्ण पदक विजेता रहे हारुन बोवेन से कांटे की टक्कर में 4-1 से हार का मुँह देखना पड़ा। लेकिन मैच में बेहतर प्रदर्शन कर आशीष चौधरी ने देश के खेल प्रेमियों का दिल जीता है।

परिवार की टूटी स्वर्ण पदक जितने की उम्मीद :
वही आशीष की माता दुर्गा देवी सहित उनके बड़े भाई जॉनी चौधरी ने बताया की आशीष ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन किया है. लेकिन वह पदक से चूक गए है।

Author: Daily Himachal News
