डेली हिमाचल न्यूज़ : शिमला
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में छोटा शिमला थाना क्षेत्र के तहत पूर्व आईएएस अधिकारी अमिताभ अवस्थी के बेटे ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार शिमला स्थित ब्राकहास्ट में उनके आवास में पूर्व आईएएस अधिकारी के बेटे मुदित का शव लटका पाया गया। मृतक की उम्र करीब 25 साल बताई जा रही है। युवक ने यह कदम क्यों उठाया, इसकी पुष्ट जानकारी अभी सामने नहीं आई है। मौके से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस सहित फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर साक्ष्य एकत्रित कर रही है। और पुलिस भी मामले की जांच कर रही है।
बता दे की अमिताभ अवस्थी छोटा शिमला के ब्रॉकहॉस्ट में रहते हैं। उनके बेटे ने घर पर सुसाइड किया है। अमिताभ अवस्थी कांगड़ा जिला के मूल निवासी हैं। अमिताभ अवस्थी बीते साल 23 जुलाई को सेवानिवृत्त हुए थे। घटना के दौरान अवस्थी घर पर मौजूद नहीं थे।