Search
Close this search box.

हिमाचल के अग्निवीर ने गोली मारकर की आत्मह*त्या, 18 माह पहले हुआ था भर्ती

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

डेली हिमाचल न्यूज़ : हमीरपुर – जम्मू कश्मीर के अखनूर क्षेत्र के टांडा में एक सेना इकाई के अंदर ड्यूटी पर तैनात एक 23 वर्षीय अग्निवीर ने अपने सर्विस हथियार से आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक अग्निवीर निखिल डडवाल की मौत की खबर मिलने के बाद उनके जिला हमीरपुर व गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। निखिल 18 महीने पहले ही अग्निवीर में भर्ती हुआ था और अपनी ट्रेनिंग करने के बाद अखनूर सेक्टर में सेवारत था। जानकारी के अनुसार अखनूर क्षेत्र के टांडा में सेना इकाई के अंदर मृतक अग्निवीर निखिल डडवाल निवासी लाहलड़ी ज़िला हमीरपुर हिमाचल ने ड्यूटी के दौरान अपने खुद के सर्विस हथियार से मौत को लगे लगा लिया। यूनिट के अन्य लोगों ने गोली चलने की आवाज सुनी। मृतक को घायल अवस्था में पड़ा हुआ पाया। साथी जवानों ने उसे नजदीक सैन्य अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। सेना या पुलिस ने अग्निवीर ने आत्महत्या के कारणों पर कोई भी टिपण्णी करने से फिलहाल इनकार किया।

मृतक अग्निवीर निखिल डडवाल के पड़ोसी पूर्व सैनिक ने बताया कि गत रात निखिल के पिता ने उन्हें दूरभाष पर बताया कि निखिल की यूनिट से कोई फोन आया था जिसमें निखिल को चोट लगने की बात कही गई। उन्होंने कहा कि यूनिट से आए फ़ोन नंबर पर उन्होंने बात की जिसमे उन्हें बताया गया कि निखिल को सिर पर गहरी चोट लगी थी जिसके चलते उसकी मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि यूनिट से आए लोगों ने बताया कि निखिल की अपने ही हथियार की गोली चलने से मौत हो गई। बता दें कि निखिल काफी गरीब घर से संबंध रखता था और उसकी दादी जिनकी उम्र लगभग 105 वर्ष की है का समाचार सुनने के बाद बुरा हाल है। निखिल की मौत से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट गया है।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!